व्यंग
मेरे पड़ोसी के कुत्ते
विवेक रंजन श्रीवास्तव
Public Relation Officer , MPPKVVCo
ओ बी ११ . विद्युत मण्डल कालोनी
रामपुर , जबलपुर
मो ९४२५८०६२५२
मेरे पड़ोसी को कुत्ते पालने का बड़ा शौक है . उसने अपने फार्म हाउस में तरह तरह के कुत्ते पाल रखे हैं . कुछ पामेरियन हैं , कुछ उंचे पूरे हांटर हैं कुछ दुमकटे डाबरमैन है , तो कुछ जंगली शिकारी खुंखार कुत्ते हैं .पामेरियन केवल भौंकने का काम करते हैं , वे पड़ोसी के पूरे घर में सरे आम घूमते रहते हैं . पड़ोसी उन्हें पुचकारता , दुलारता रहता है . ये पामेरियन अपने आस पास के लोगो पर जोर शोर से भौकने का काम करते रहते हैं , और अपने मास्टर माइंड से साथी खुंखार कुत्तो को आस पास के घरो में भेज कर कुत्तापन फैलाने के प्लान बनाते हैं .
पड़ोसी के कुछ कुत्ते बहुत खूंखार किस्म के हैं , उन्हें अपने कुत्ते धर्म पर बड़ा गर्व है , वे समझते हैं कि इस दुनिया में सबको बस कुत्ता ही होना चाहिये . वे बाकी सबको काट खाना जाना चाहते हैं .और इसे धार्मिक काम मानते हैं . ये कुत्ते योजना बनाकर जगह जगह बेवजह हमले करते हैं .इस हद तक कि कभी कभी स्वयं अपनी जान भी गंवा बैठते हैं . वे बच्चो तक को काटने से भी नही हिचकते . औरतो पर भी ये बेधड़क जानलेवा हमले करते हैं . वे पड़ोसी के फार्म हाउस से निकलकर आस पास के घरो में चोरी छिपे घुस जाते हैं और निर्दोष पड़ोसियो को केवल इसलिये काट खाते हैं क्योकि वे उनकी प्रजाति के नहीं हैं . मेरा पड़ोसी इन कुत्तो की परवरिश पर बहुत सारा खर्च करता है , वह इन्हें पालने के लिये बड़े लोगो से उधार लेने तक से नही हिचकिचाता . घरवालो के रहन सहन में कटौती करके भी वह इन खुंखार कुत्तो के दांत और नाखून पैने करता रहता है . पर पड़ोसी ने इन कुत्तो के लिये कभी जंजीर नही खरीदी . ये कुत्ते खुले आम भौकने काटने निर्दोष लोगो को दौड़ाने के लिये उसने स्वतंत्र छोड़ रखे हैं . पड़ोसी के चौकीदार उसके इन खुंखार कुत्तो की विभिन्न टोलियो के लिये तमाम इंतजाम में लगे रहते हैं , उनके रहने खाने सुरक्षा के इंतजाम और इन कुत्तो को दूसरो से बचाने के इंतजाम भी ये चौकीदार ही करते हैं . इन कुत्तो के असाधारण खर्च जुटाने के लिये पड़ोसी हर नैतिक अनैतिक तरीके से धन कमाने से बाज नही आता .इसके लिये पड़ोसी चुपके से वह ड्रग्स तक का धंधा करने लगा है . जब भी ये कुत्ते लोगों पर चोरी छिपे खतरनाक हमले करते हैं तो पड़ोसी चिल्ला चिल्लाकर सारे शहर में उनका बचाव करता घूमता है , वह यहां तक कह डालता है कि ये कुत्ते तो उसके हैं ही नहीं . पड़ोसी कहता है कि वह खूंखार कुत्ते पालता ही नहीं है . लेकिन सारा शहर जानता है कि ये कुत्ते रहते पड़ोसी के ही फार्म हाउस में ही हैं . ये कुत्ते दूसरे देशो के देशी कुत्तो को अपने गुटो में शामिल करने के लिये उन्हें कुत्तेपन का हवाला देकर बरगलाते रहते हैं .
जब कभी शहर में कही भले लोगो का कोई जमावड़ा होता है , पार्टी होती है तो पड़ोसी के तरह तरह के कुत्तो की चर्चा होती है . लोग इन कुत्तो पर प्रतिबंध लगाने की बातें करते हैं . लोगो के समूह , अलग अलग क्लब मेरे पड़ोसी को समझाने के हरसंभव यत्न कर चुके हैं , पर पड़ोसी है कि मानता ही नहीं . इन कुत्तो से अपने और सबके बचाव के लिये शहर के हर घर को ढ़ेर सी व्यवस्था ढ़ेर सा खर्च व्यर्थ ही करना पड़ रहा है . घरो की सीमाओ पर कंटीले तार लगवाने पड़ रहे हैं , कुत्तो की सांकेतिक भाषा समझने के लिये इंटरसेप्टर लगवाने पड़े हैं . अपने खुफिया तंत्र को बढ़ाना पड़ा है , जिससे कुत्तो के हमलो के प्लान पहले ही पता किये जा सकें . और यदि ये कुत्ते हमला कर ही दें तो बचाव के उपायो की माक ड्रिल तक हर घर में लोग करने पर विवश हैं . इस सब पर इतने खर्च हो रहे हैं कि लोगो के बजट बिगड़ रहे हैं . हर कोई सहमा हुआ है जाने कब किस जगह किस स्कूल , किस कालेज , किस मंदिर, किस गिरजाघर, किस माल , किस हवाईअड्डे , किस रेल्वेस्टेशन , किस बाजार में ये कुत्ते किस तरह से हमला कर दें ! कोई नही जानता . क्योकि सारी सभ्यता , जीवन बीमा की सारी योजनायें जिस एक मात्र सिद्धांत पर टिकी हुई हैं कि हर कोई जीना चाहता है , कोई मरना नही चाहता उस मूल मानवीय मंत्र को ही इन्होने किनारे कर दिया है . इनका इतना ब्रेन वाश किया गया है कि अपने कुत्तेपन के लिये ये मरने को तैयार रहते हैं . इस पराकाष्ठा से निजात कैसे पाई जावे यह सोचने में सारे बुद्धिजीवी , सब लगे हुये हैं . टीवी चैनलो पर इस मुद्े पर बहसे हो रही हैं .
हाल ही इन कटखने कुत्तो ने पड़ोसी के खुद के ही स्कूल के बच्चो को काट खाया . फिर क्या था पड़ोसी के घर में कोहराम मच गया . पड़ोसी जो अब तक अच्छे कुत्ते बुरे कुत्ते वगैरह के राग अलापता रहता था अचानक ही सारे कुत्तो को बुरा कहने लगा . मैने भी सोचा चलो अब शायद पड़ोसी को समझ आवे कि खूंखार कुत्ते पालना ठीक नही , शायद अब पड़ोसी की नीति में बदलाव हो . शायद अब वह हमारी परेशानी भी समझे , कि उसके कुत्ते पालने से हमें और सारे शहर के सभ्य लोगो को कितनी कठिनाई हो रही है . शायद अब पड़ोसी हमें वे पामेरियन मास्टर माइंड सौंप दे जिन्होने हमारे घर में हमले करवाये थे . पर नही दूसरे ही दिन पड़ोसी ने एक उस कुत्ते को जेल से पंजड़े से छोड़ दिया जो हमारा गुनहगार है .
अब शायद लोगो को ही समझ लेना चाहिये कि पड़ोसी कुत्तो के सामने कहि न कही बेहद मजबूर है , और वह उन्हें जंजीर नही पहना सकता . अब शहर के लोगो को ही सामूहिक तरीके से कुत्ते पकड़ने वाली वैन लगाकर मानवता के इन दुश्मन कुत्तो को पिंजड़े में बंद कर डालना होगा तभी सुरक्षा पर किया जाने वाला बेतहाशा खर्च रोका जा सकता है , और उसे गरीब लोगो के विकास में खर्च किया जा सकेगा . मैं दुआ करता हूं कि जल्दी से जल्दी सबको यह समझ आ जावे , कि कुत्ते की दुम टेढ़ी ही रहती है , उसे सीधा करने के सारे यत्न फिर फिर असफल ही होंगे .
मेरे पड़ोसी के कुत्ते
विवेक रंजन श्रीवास्तव
Public Relation Officer , MPPKVVCo
ओ बी ११ . विद्युत मण्डल कालोनी
रामपुर , जबलपुर
मो ९४२५८०६२५२
मेरे पड़ोसी को कुत्ते पालने का बड़ा शौक है . उसने अपने फार्म हाउस में तरह तरह के कुत्ते पाल रखे हैं . कुछ पामेरियन हैं , कुछ उंचे पूरे हांटर हैं कुछ दुमकटे डाबरमैन है , तो कुछ जंगली शिकारी खुंखार कुत्ते हैं .पामेरियन केवल भौंकने का काम करते हैं , वे पड़ोसी के पूरे घर में सरे आम घूमते रहते हैं . पड़ोसी उन्हें पुचकारता , दुलारता रहता है . ये पामेरियन अपने आस पास के लोगो पर जोर शोर से भौकने का काम करते रहते हैं , और अपने मास्टर माइंड से साथी खुंखार कुत्तो को आस पास के घरो में भेज कर कुत्तापन फैलाने के प्लान बनाते हैं .
पड़ोसी के कुछ कुत्ते बहुत खूंखार किस्म के हैं , उन्हें अपने कुत्ते धर्म पर बड़ा गर्व है , वे समझते हैं कि इस दुनिया में सबको बस कुत्ता ही होना चाहिये . वे बाकी सबको काट खाना जाना चाहते हैं .और इसे धार्मिक काम मानते हैं . ये कुत्ते योजना बनाकर जगह जगह बेवजह हमले करते हैं .इस हद तक कि कभी कभी स्वयं अपनी जान भी गंवा बैठते हैं . वे बच्चो तक को काटने से भी नही हिचकते . औरतो पर भी ये बेधड़क जानलेवा हमले करते हैं . वे पड़ोसी के फार्म हाउस से निकलकर आस पास के घरो में चोरी छिपे घुस जाते हैं और निर्दोष पड़ोसियो को केवल इसलिये काट खाते हैं क्योकि वे उनकी प्रजाति के नहीं हैं . मेरा पड़ोसी इन कुत्तो की परवरिश पर बहुत सारा खर्च करता है , वह इन्हें पालने के लिये बड़े लोगो से उधार लेने तक से नही हिचकिचाता . घरवालो के रहन सहन में कटौती करके भी वह इन खुंखार कुत्तो के दांत और नाखून पैने करता रहता है . पर पड़ोसी ने इन कुत्तो के लिये कभी जंजीर नही खरीदी . ये कुत्ते खुले आम भौकने काटने निर्दोष लोगो को दौड़ाने के लिये उसने स्वतंत्र छोड़ रखे हैं . पड़ोसी के चौकीदार उसके इन खुंखार कुत्तो की विभिन्न टोलियो के लिये तमाम इंतजाम में लगे रहते हैं , उनके रहने खाने सुरक्षा के इंतजाम और इन कुत्तो को दूसरो से बचाने के इंतजाम भी ये चौकीदार ही करते हैं . इन कुत्तो के असाधारण खर्च जुटाने के लिये पड़ोसी हर नैतिक अनैतिक तरीके से धन कमाने से बाज नही आता .इसके लिये पड़ोसी चुपके से वह ड्रग्स तक का धंधा करने लगा है . जब भी ये कुत्ते लोगों पर चोरी छिपे खतरनाक हमले करते हैं तो पड़ोसी चिल्ला चिल्लाकर सारे शहर में उनका बचाव करता घूमता है , वह यहां तक कह डालता है कि ये कुत्ते तो उसके हैं ही नहीं . पड़ोसी कहता है कि वह खूंखार कुत्ते पालता ही नहीं है . लेकिन सारा शहर जानता है कि ये कुत्ते रहते पड़ोसी के ही फार्म हाउस में ही हैं . ये कुत्ते दूसरे देशो के देशी कुत्तो को अपने गुटो में शामिल करने के लिये उन्हें कुत्तेपन का हवाला देकर बरगलाते रहते हैं .
जब कभी शहर में कही भले लोगो का कोई जमावड़ा होता है , पार्टी होती है तो पड़ोसी के तरह तरह के कुत्तो की चर्चा होती है . लोग इन कुत्तो पर प्रतिबंध लगाने की बातें करते हैं . लोगो के समूह , अलग अलग क्लब मेरे पड़ोसी को समझाने के हरसंभव यत्न कर चुके हैं , पर पड़ोसी है कि मानता ही नहीं . इन कुत्तो से अपने और सबके बचाव के लिये शहर के हर घर को ढ़ेर सी व्यवस्था ढ़ेर सा खर्च व्यर्थ ही करना पड़ रहा है . घरो की सीमाओ पर कंटीले तार लगवाने पड़ रहे हैं , कुत्तो की सांकेतिक भाषा समझने के लिये इंटरसेप्टर लगवाने पड़े हैं . अपने खुफिया तंत्र को बढ़ाना पड़ा है , जिससे कुत्तो के हमलो के प्लान पहले ही पता किये जा सकें . और यदि ये कुत्ते हमला कर ही दें तो बचाव के उपायो की माक ड्रिल तक हर घर में लोग करने पर विवश हैं . इस सब पर इतने खर्च हो रहे हैं कि लोगो के बजट बिगड़ रहे हैं . हर कोई सहमा हुआ है जाने कब किस जगह किस स्कूल , किस कालेज , किस मंदिर, किस गिरजाघर, किस माल , किस हवाईअड्डे , किस रेल्वेस्टेशन , किस बाजार में ये कुत्ते किस तरह से हमला कर दें ! कोई नही जानता . क्योकि सारी सभ्यता , जीवन बीमा की सारी योजनायें जिस एक मात्र सिद्धांत पर टिकी हुई हैं कि हर कोई जीना चाहता है , कोई मरना नही चाहता उस मूल मानवीय मंत्र को ही इन्होने किनारे कर दिया है . इनका इतना ब्रेन वाश किया गया है कि अपने कुत्तेपन के लिये ये मरने को तैयार रहते हैं . इस पराकाष्ठा से निजात कैसे पाई जावे यह सोचने में सारे बुद्धिजीवी , सब लगे हुये हैं . टीवी चैनलो पर इस मुद्े पर बहसे हो रही हैं .
हाल ही इन कटखने कुत्तो ने पड़ोसी के खुद के ही स्कूल के बच्चो को काट खाया . फिर क्या था पड़ोसी के घर में कोहराम मच गया . पड़ोसी जो अब तक अच्छे कुत्ते बुरे कुत्ते वगैरह के राग अलापता रहता था अचानक ही सारे कुत्तो को बुरा कहने लगा . मैने भी सोचा चलो अब शायद पड़ोसी को समझ आवे कि खूंखार कुत्ते पालना ठीक नही , शायद अब पड़ोसी की नीति में बदलाव हो . शायद अब वह हमारी परेशानी भी समझे , कि उसके कुत्ते पालने से हमें और सारे शहर के सभ्य लोगो को कितनी कठिनाई हो रही है . शायद अब पड़ोसी हमें वे पामेरियन मास्टर माइंड सौंप दे जिन्होने हमारे घर में हमले करवाये थे . पर नही दूसरे ही दिन पड़ोसी ने एक उस कुत्ते को जेल से पंजड़े से छोड़ दिया जो हमारा गुनहगार है .
अब शायद लोगो को ही समझ लेना चाहिये कि पड़ोसी कुत्तो के सामने कहि न कही बेहद मजबूर है , और वह उन्हें जंजीर नही पहना सकता . अब शहर के लोगो को ही सामूहिक तरीके से कुत्ते पकड़ने वाली वैन लगाकर मानवता के इन दुश्मन कुत्तो को पिंजड़े में बंद कर डालना होगा तभी सुरक्षा पर किया जाने वाला बेतहाशा खर्च रोका जा सकता है , और उसे गरीब लोगो के विकास में खर्च किया जा सकेगा . मैं दुआ करता हूं कि जल्दी से जल्दी सबको यह समझ आ जावे , कि कुत्ते की दुम टेढ़ी ही रहती है , उसे सीधा करने के सारे यत्न फिर फिर असफल ही होंगे .
No comments:
Post a Comment
कैसा लगा ..! जानकर प्रसन्नता होगी !