Friday, May 9, 2008

"भगवान कृष्ण का अपहरण"


व्यंग
००
"भगवान कृष्ण का अपहरण"

विवेक रंजन श्रीवास्तव
सी - 6 , एम.पी.ई.बी.कालोनी
रामपुर, जबलपुर ४८२००८ (भारत)

मोबा. ०९४२५४८४४५२
ई मेल vivekranjan.vinamra@gmail.com


हाईजैकिंग का जमाना है . जिसकी लाठी उसकी भैँस . मै चिल्लाता रह ही गया " मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरो न कोई" ..और भगवान कृष्ण जो वैश्विक हैं , वे इन दिनों मेरे मोहल्ले के यादव समाज के द्वारा धर लिये गये . अंग्रेजी माध्यम के इस प्रगतिशील जमाने में भगवान कृष्ण बलदाऊ , मानो के.बी.यादव के रूप में मेरे दूधवाले और उसके समाज के द्वारा अपृहत हो रहे हैं ! खूब चीर हरण किया था लल्ला जी ने अपने जमाने में . अब खुद ही धरा गये . मुझे पता तो तब चला जब मैने देखा कि एक रिक्शे पर मेरे कन्हैया का बड़ा सा चित्र लगाये लम्बे चौड़े बैनर लिये लालू जी और यादव समाज की जय का नारा लगाते हुये , बैंड बाजे के साथ नाचते , मेरा दूध वाला और अनेक लोग सड़क पर रैली की शकल में मिले . शहर में , मुझ जैसे शांति प्रिय नागरिक को ऐसी सामाजिक रैलियों के द्वारा वर्गों , उपवर्गों के वोट बैंक , उनकी परस्पर एकता का समय समय पर आभास करवाया ही जाता रहता है . मै चाहे एम्बुलेंस में ही क्यों न पड़ा होऊँ , किनारे खड़े होकर रैली के गुजर जाने में ही अपनी और शहर की शाँति व्यवस्था की भलाई समझता हूँ . क्योंकि मेरे शहर को याद है कि पिछली बार मिलादुन्नबी के ऐसे ही एक शक्ति प्रदर्शक जुलूस में , जुलूस रोककर फायर ब्रिगेड की गाड़ी निकलवाने वाले इंस्पैक्टर का स्थानान्तरण करना पड़ा था प्रशासन को ,शहर की शाँति व्यवस्था बनाये रखने के लिये .क्योंकि उनका देश भक्ति जनसेवा का यह कृत्य जुलूस को तितर बितर करने की साजिश माना गया था , एक अल्पसँख्यक लीडर के द्वारा . अतः जो जैसा कर रहा है उसे वैसा करने दो ,जो हो रहा है उसे होने दो , और बाद में शब्दों के मुलम्में चढ़ाकर "अनेकता में एकता" जैसी घोषणाओं पर गर्व करने में ही समझदारी दिखती है . आखिर भगवान कृष्ण के कहे को हम कब समझेंगे , कहा तो है न कि तू साथ क्या लाया था ? तू साथ क्या ले जायेगा ? इसलिये मैं इन दिनों भगवान कृष्ण को के.बी.यादव बनते देख रहा हूँ . सामान्यतः लघुता से विस्तार होता है . अनुयायियों की सँख्या दिन दूनी रात चौगुनी होती जाती है . पर मेरे कृष्ण ने तो सदा से अपनी ही चलाई है , उनके विश्व व्यापी स्वरूप से , वापस दूधवाले उन्हें अपने डब्बे में समेटना चाहते हैं . गो पालक की जगह अब डेरी मालिक जर्सी भैंसों के मालिक हैं , वे दूध घी बनाने के नये नये अनुसंधान कार्यों में भी निमग्न हैं . कभी कभी यूरिया से कृत्रिम दूध बनाने , चर्बी से घी बनाने की नवोन्मेषी खबरे मीडिया में आती रहती हैं , और इन खबरों से व्यापारिक नुकसान न हो ,समाज के अध्यक्ष की एक पुकार पर दूध , दही के दाम बढ़ सकें , सारे यादवी वोट विधायक जी की हार जीत तय कर सकें ,आरक्षण की पुरजोर माँग से यादवों का विकास हो, इस सबके लिये जरूरी है कि यादव समाज में एकता बनी रहे . इस एकता के लिये समाज के पास एक ब्राँड एम्बेसडर होना ही चाहिये . लिविंग लीजेंड तो हैं ही लालू जी . एक आइडियल भी तो जरूरी है , सो इस पुण्य कार्य के लिये यदि मेरे लार्ड कृष्णा को वे के.बी.यादव के रूप में रिक्शे पर प्रतिष्ठित करना चाहते हैं तो भला इसमें किसी को आपत्ति क्यों हो ? कृष्ण जो स्वयं राजनीति के गुरू थे उनके नाम पर हो रही इस छोटी सी राजनीति को स्वीकार कर आइये हम भी एक जयकारा लगाये "भगवान कृष्ण उर्फ के.बी.यादव की जय", और इसे भी लीलाधर की लीला मानकर जो हो रहा जैसा हो रहा है होने दें .

विवेक रंजन श्रीवास्तव

Friday, February 15, 2008

दो दो किडनी रखने की लक्जरी क्यों ?


व्यंग
००
" दो दो किडनी रखने की लक्जरी क्यों ? "

विवेक रंजन श्रीवास्तव
सी - 6 , एम.पी.ई.बी.कालोनी
रामपुर, जबलपुर ४८२००८

मोबा. ०९४२५४८४४५२
ई मेल vivekranjan.vinamra@gmail.com


एक बार बिल क्लिंटन भारत आये थे , तब मीडिया ने उनके हवाई जहाज की लैण्डिंग का लाइव टेलीकास्ट दिखाया था . ठीक उसी तरह डा. अमित कुमार "किडनी चोर" की नेपाल से दिल्ली यात्रा की खबरें सारे देश ने हर न्यूज चैनल पर "सबसे पहले" , ब्रेकिंग न्यूज के रूप में सनसनीखेज तरीके से देखने का सौभाग्य प्राप्त किया . मैं मीडिया की इस तत्परता से अभीभूत हूँ . आशा है ऐसे प्रेरणादायी समाचार से देश के बेरोजगार युवक बीमार अमीर लोगों हेतु किडनी जुटाने के नये व्वसाय को अपनाने के सेवा कार्य में अपने लिये रोजी रोटी की तलाश की संभावना का अध्ययन अवश्य ही करेंगे . मुझे पूरा भरोसा है कि इस प्रसारण को देखकर , कोई जन कल्याणी संगठन केंद्र सरकार , स्वास्थ्य मंत्रालय से भारी अनुदान लेकर किडनी बैँक की स्थापना का प्रस्ताव भी अवश्य करेगा एवं डा. अमित कुमार के धंधे को कानूनी ताना बाना पहनाकर अपनी रोटियां सेंकने के लिये जरूर प्रेरित हुआ होगा .
परमात्मा ने शरीर तो एक ही दिया है . पर लगता है किडनी सप्लाई में बढ़िया कमीशन के चलते , परमात्मा के स्टोर में "स्टाक स्पेयर" के कारण , व्यर्थ ही हरेक को दो दो गुर्दे दे रखे हैं . परमात्मा पर किडनी परचेज में कमीशन खोरी के आरोप से जिनकी भावनाओं को ठेस लगती हो , उनके लिये यह माना जा सकता है कि परमात्मा ने अपना प्रोडक्शन प्लान अवश्य ही रिवाइज किया होगा , अच्छा ही हुआ , वरना आज आबादी दुगनी होती .एनी वे , मसला यह है कि आज जमाना आप्टिमम यूटीलाइजेशन का है , जब एक से ही काम चल सकता है , तो भगवान की गलती का खामियाजा भुगतते , हम क्यों दो दो किडनी संभाले संभाले घूमे ? मै तो डार्विन के विकासवाद पर भी प्रश्न चिंह लगाना चाहता हूँ ,यदि अनुपयोगी हिस्सों के सतत क्षरण की प्रक्रिया सच होती तो आखिर अब तक हमारे शरीर से एक किडनी कम क्यों नहीं हुई ? एक रावण का जमाना था . अकेले बंदे के दस दस सिर थे . सब उसे राक्षस राक्षस कहते हैं , रावण की तरफ से सोचकर कोई नहीं देखता . एक ही सिर में तो डा. अमित कुमार जैसे कितने ही फितूर समा जाते हैं .रावण की तरह तुम्हारे दस सिर फिट कर दें तब समझ में आये ,आखिर कितना सोचें क्या करें . बेचारा रावण ! उससे तो हम ही भले , कुल जमा एक ही सर है बीबी की हाँ में हाँ मिलाने के लिये , ये और बात है कि यस सर! कहने के लिये कई कई छोटे बड़े सर सुलभ हैं .दो आँखें तो समझ आती हैं ,जमाने में अच्छा बुरा सब देखना सुनना पड़ता है सो दो कान भी जस्टीफाइड हैं . दोनों हाथों से जाने किसके लिये करोड़ो बटोरना हमारा परम कर्तव्य है अतः दो हाथ भी जरूरी हैं , और दो पैरों के बिना चला ही नहीं जा सकता इसलिये उनकी आवश्यकता निर्विवाद है . दिल एक है .दिमाग एक है. पेट गनीमत है एक ही है. लिवर एक है . बस एक ही हिडन आइटम है किडनी , जो बिल्कुल बेवजह दो दो फिट कर रखीं है परवरदिगार ने .
मेरा अनुभव है कि उपरवाले सचमुच अजीबोगरीब काम करते रहते हैं . फिर चाहे वे बास हों या अल्लाताला ! कहाँ तो दो दो किडनी फिट हैं हर शरीर में ,और कहाँ जरा किसी अमीर जादे ने थोड़ी ज्यादा पी पिला ली तो उसकी दोनों किडनी फेल . किडनी ना हुई सरकारी बस की स्टेपनी हो गई .
बस यहीं समाजवाद की जरूरत आन पड़ती है . जिसके सारे रास्ते पूँजी वाद से होकर गुजरते हैं . भला हो डा.अमित कुमारों का , जब अपने सगे वाले भी , कहीं किडनी ना देना पड़ जाये इस डर से कन्नी काटने लगते हैं तब डा. अमित कुमारों जैसों से ही आशा रह जाती है , वरना रखे रह जाते वे करोड़ों रुपये जिन्हें कमाने की आपाधापी में अनियमित, अप्राकृतिक जीवन शैली वगैरह से बड़े बड़े लोग अपनी किडनियाँ खराब कर लेते हैं और डायलिसिस की शरण में पहुँच जाते हैं . मै मुक्त कंठ प्रशंसा करता हूँ डा. अमित कुमारों की , जिनके पास न तो प्रापर दिग्री होती है सर्जरी वगैरह की , न ही प्रापर वेल इक्यूप्ड सरकारी अस्पताल , पर वे किडनी प्रत्यारोपण जैसे सेवाभावी महान कार्य में अपना सर्वस्व लगा देते हैं . गरीबों को व्यर्थ की एक किडनी के बोझ से मुक्ति मिल जाती है कुछ रूपये भी मिल ही जाते होंगे , और जरूरत मंद को किडनी मिल जाती है , एक जान बच जाती है .अंग प्रत्यारोपण वगैरह के सरकारी कानूनों से बढ़कर भी एक कानून है मानवीयता का . प्रश्न है, कैसे छोड़ दिया जाये मरीज को बिना किडनी मरने के लिये .मैं डा. अमित कुमार की मानवीय संवेदना को सौ सौ प्रणाम करता हूँ . मै तो कहता हूँ देश को ऐसे महान डाक्टर्स का सम्मान करना चाहिये . रही उनके पास अरबों की संपत्ति होने का , तो भई जिसकी जान बचेगी वह कुछ ना कुछ तो देगा ही . भगवान के मंदिर में भी तो सब कुछ न कुछ चढ़ोत्री चढ़ा कर ही आते हैं . बचपन में मैने नैतिक शिक्षा में पढ़ा था कि माँ पिता और डाक्टर भी भगवान का ही रूप होते हैं .
मेरा तो आग्रह है कि डा. अमित कुमार को ससम्मान छोड़ा जावे . उन्हें सुन्दर सुन्दर नर्सों से सुसज्जित अस्पताल सुलभ करवाया जावे . और एक अभियान चलाकर देश की करोड़ौ की आबादी में से अमीरी के उल्टे क्रम में , मतलब सबसे गरीब सबसे पहले के सरल सिद्धांत पर किडनी निकालने का अभिनव अभियान चलाया जाये . आस आयोजन से एक लाभ और होगा , लोग अपनी वास्तविक आय से बढ़चढ़ कर आय लिखाने लगेंगे . ब्लैक मनी बाहर आ जायेगी . रातोरात देश की पर कैपिटा इनकम बढ़ जायेगी . जो काम सरदार मनमोहन सिंग जैसे वित्त मंत्री नहीं कर सके वह , डा. अमित कुमार के किडनी निकालो अभियान से हो जायेगा . देश प्रगति कर जायेगा . एक भव्य किडनी बैंक बनाकर हम विदेशों में किडनी निर्यात का नया काम प्रारंभ कर सकेंगे . किडनी दान करने वालों को विशिष्ट सुविधायें मुहैया करवाई जायेंगी .
जब गरीबों को ए.सी. , फ्रिज , कार वगैरह रखने की सुविधा हमारी सरकार और समाज ने नहीं दी है तो भला दो दो किडनी रखने की लक्जरी का आखिर क्या मतलब है . आइये परमात्मा से प्रार्थना करें कि डा. अमित कुमार को भारत रत्न मिले . आखिर उन्होंने एक ऐसे व्यवसाय की ओर सबका ध्यान आकृष्ट किया है जिसमें हर्र या फिटकरी लगाये बिना ही चोखा रंग आता है . एक आग्रह आप सबसे है कि अपनी अपनी दूसरी किडनी की उपलब्धता जरूर जाँच लें , कहीं कोई डा. अमित पहले ही उस पर हाथ साफ न कर चुका हो .

विवेक रंजन श्रीवास्तव
सी - 6 , एम.पी.ई.बी.कालोनी
रामपुर, जबलपुर ४८२००८

Thursday, January 17, 2008

"रेल्वे फाटक के उस पार"



व्यंग
००
"रेल्वे फाटक के उस पार"

विवेक रंजन श्रीवास्तव
सी - 6 , एम.पी.ई.बी.कालोनी
रामपुर, जबलपुर ४८२००८ (भारत)

मोबा. ०९४२५४८४४५२
ई मेल vivekranjan.vinamra@gmail.com

मेरा घर और दफ्तर ज्यादा दूर नहीं है , पर दफ्तर रेल्वे फाटक के उस पार है . मैं देश को एकता के सूत्र में जोड़ने वाली , लौह पथ गामिनी के गमनागमन का सुदीर्घ समय से साक्षी हूँ . मेरा मानना है कि पूरब से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण तक देश को जोड़े रखने में , समानता व एकता के सूत्र स्थापित करने मे , भारतीय रेल, बिजली के नेशनल ग्रिड और टीवी सीरीयल्स के माध्यम से एकता कपूर ने बराबरी की भागीदारी की है .
राष्ट्रीय एकता के इस दार्शनिक मूल्यांकन में सड़क की भूमिका भी महत्वपूर्ण है ,पर चूँकि रेल्वे फाटक सड़क को दो भागों में बाँट देता है , जैसे भारत पाकिस्तान की बाघा बार्डर हो , अतः चाहकर भी सड़क को देश की एकता के प्रतीक के रूप में प्रतिष्ठित नहीं किया जा सकता . इधर जब से हमारी रेल ने बिहार का नेतृत्व गृहण किया है , वह दिन दूनी रात चौगिनी रफ्तार से बढ़ रही है . ढ़ेरों माल वाहक , व अनेकानेक यात्री गाड़ियां लगातार अपने गंतव्य की ओर अग्रसर हैं , और हजारों रेल्वे फाटक रेल के आगमन की सूचना के साथ बंद होकर , उसके सुरक्षित फाटक पार हो जाने तक बंद बने रहने के लिये विवश हैं .
मेरे घर और दफ्तर के बीच की सड़क पर लगा रेलवे फाटक भी इन्हीँ में से एक है , जो चौबीस घंटों में पचासों बार खुलता बंद होता है . प्रायः आते जाते मुझे भी इस फाटक पर विराम लेना पड़ता है . आपको भी जिंदगी में किसी न किसी ऐसे अवरोध पर कभी न कभी रुकना ही पड़ा होगा जिसके खुलने की चाबी किसी दूसरे के हाथों में होती है , और वह भी उसे तब ही खोल सकता है जब आसन्न ट्रेन निर्विघ्न निकल जाये .
खैर ! ज्यादा दार्शनिक होने की आवश्यकता नहीं है, सबके अपने अपने लक्ष्य हैं और सब अपनी अपनी गति से उसे पाने बढ़े जा रहे हैं अतः खुद अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिये फाटक के उस पार तभी जाना चाहिये , जब फाटक खुला हो . पर उनका क्या किया जावे जो शार्ट कट अपनाने के आदि हैं , और बंद फाटक के नीचे से बुचक कर ,वह भी अपने स्कूटर या साइकिल सहित ,निकल जाने को गलत नहीं मानते .नियमित रूप से फाटक के उपयोगकर्ता जानते हैं कि अभी किस ट्रेन के लिये फाटक बंद है ,और अब फिर कितनी देर में बंद होगा. अक्सर रेल निकलने के इंतजार में खड़े बतियाते लोग कौन सी ट्रेन आज कितनी लेट या राइट टाइम है , पर चर्चा करते हैं . कोई भिखारिन इन रुके लोगों की दया पर जी लेती है , तो कोई फुटकर सामान बेचने वाला विक्रेता यहीं अपने जीवन निर्वाह के लायक कमा लेता है .
जैसे ही ट्रेन गुजरती है , फाटक के चौकीदार के एक ओर के गेट का लाक खोलने की प्रक्रिया के चलते , दोनो ओर से लोग अपने अपने वाहन स्टार्ट कर , रेडी ,गैट ,सैट ,गो वाले अंदाज में तैयार हो जाते हैं . जैसे ही गेट उठना शुरू होता है , धैर्य का पारावार समाप्त हो जाता है . दोनो ओर से लोग इस तेजी से घुस आते हैं मानो युद्ध की दुदंभी बजते ही दो सेनायें रण क्षेत्र में बढ़ आयीं हों . इससे प्रायः दोनो फाटकों के बीच ट्रैफिक जाम हो जाता है ! गाड़ियों से निकला बेतहाशा धुआँ भर जाता है , जैसे कोई बम फूट गया हो ! दोपहिया वाहनों पर बैठी पिछली सीट की सवारियाँ पैदल क्रासिंग पार कर दूसरे छोर पर खड़ी ,अपने साथी के आने का इंतजार करती हैं . धीरे धीरे जब तक ट्रैफिक सामान्य होता है , अगली रेल के लिये सिग्नल हो जाता है और फाटक फिर बंद होने को होता है .फाटक के बंद होने से ठीक पहले जो क्रासिंग पार कर लेता है ,वह विजयी भाव से मुस्कराकर आत्म मुग्ध हो जाता है .
फाटक के उठने गिरने का क्रम जारी है .
स्थानीय नेता जी हर चुनाव से पहले फाटक की जगह ओवर ब्रिज का सपना दिखा कर वोट पा जाते हैं . लोकल अखबारों को गाहे बगाहे फाटक पर कोई एक्सीडेंट हो जाये तो सुर्खिया मिल जाती हैं . देर से कार्यालय या घर आने वालों के लिये फाटक एक स्थाई बहाना है . फाटक की चाबियाँ सँभाले चौकीदार अपनी ड्रेस में , लाल ,हरी झंडिया लिये हुये पूरा नियँत्रक है ,वह रोक सकता है मंत्री जी को भी कुछ समय फाटक के उस पार जाने से .

विवेक रंजन श्रीवास्तव

"मोबाइल प्लान की प्लानिंग"


व्यंग
००
"मोबाइल प्लान की प्लानिंग"

विवेक रंजन श्रीवास्तव
सी - 6 , एम.पी.ई.बी.कालोनी
रामपुर, जबलपुर ४८२००८

मोबा. ०९४२५४८४४५२
ई मेल vivekranjan.vinamra@gmail.com

मै सदा से परिर्वतन का समर्थक रहा हूँ .मेरा विश्वास है कि समय से तालमेल बैठा कर चलना प्रगतिशील होने की पहचान है . अपने इसी ध्येय की प्राप्ति हेतु और कुछ बीबी, बच्चों की फरमाईश पर, नितांत अनावश्यक होते हुये भी मैने एक मोबाइल फोन खरीद लिया . अब यह आवश्यक हो गया कि मै किसी कंपनी की एक सिम खरीद कर , किसी प्लान विशेष को चुनकर , मोबाइल हो जाऊँ ."जागो ग्राहक जागो॔" की अलख सुन , अपने पढ़े लिखे होने का परिचय देते हुये एक जागरूख उपभोक्ता की तरह, मै किस कंपनी का कौन सा प्लान चुनुं इस अनुसंधान में जुट गया . समय की दौड़ में सरकारी विभाग से लिमिटेड कंपनी में परिर्वतित कंपनी सहित चार पाँच निजी कंपनियों के प्रिपेड एवं पोस्ट पेड प्लान्स के ब्रोशर्स शहर भर में घूम घूम कर एकत्रित किये , मेरे उत्साही बेटे ने इंटरनेट से भी काफी सारी जानकारी डाउनलोड कर प्रिंट रूप में सुलभ कर दी ,जी पी आर एस एवं सी डी एम तकनीक की वैकल्पिक प्रणालियों में से एक का चयन करना था फिर हमें निर्णय लेना था कि हम किस मोबाइल सेवा के कैसे उपभोक्ता बनें? कोई कुछ आफर कर रहा था तो कोई कुछ और प्रलोभन दे रहा था .कहीं सिम खरीदते ही फ्री गिफ्ट थी , तो कहीं तारीख विशेष तक छूट का आकर्षण .किसी की रोमिंग इनकमिंग कम थी तो किसी की आउटगोइंग . मोबाइल से मोबाइल,मोबाइल से डब्लू एल एल ,मोबाइल से फिक्स्ड लाइन सबकी काल दरें बिल्कुल अलग अलग थीं . अपने ही टेलीकाम सर्किल के रेट्स अलग और एस.टी.डी. व आई.एस.डी. के भी रेट्स अलग अलग थे. कहीं पल्स पंद्रह सेकेंड्स की थी तो कहीं एक मिनट की .अपनी कंपनी के ही दूसरे फोन पर काल करने की दर कुछ और थी , तो अपनी कंपनी से किसी अन्य कंपनी के उपभोक्ता से बातें करने के चार्जेज अलग . विदेश बातें करनी हों तो विभिन्न देशों के लिये भी रेट्स पूरी तरह से भिन्न थे . मैं पूरी तरह कंफ्यूज्ड हो गया था .
इतनी अधिक विविधताओं के बीच चयन करके आज तक मैने कभी भी कुछ नहीं लिया था . बचपन में परीक्षा में सभी प्रश्न अनिवार्य होते थे च्वाइस होती भी थी तो एक ही चैप्टर के दो प्रशनों के बीच , मुझसे ऊपर वाला प्रश्न ही बन जाता था अतः कभी चुनने की आवश्यकता नहीं पड़ी , हाँ चार वैकल्पिक उत्तरों वाले सवालों में जरूर जब कुछ नहीं सूझता था, तो राम राम भजते हुये किसी एक पर सही का निशान लगा देता था . तब आज की तरह ऐंसर शीट पर काले गोले नहीं बनाने पड़ते थे . डिग्री लेकर निकला तो जहाँ सबसे पहले नौकरी लगी ,वहीं आज तक चिपका हुआ हूँ. नेम प्लेट में अपने डिपार्टमेंट का नाम ऐसे चिपका रखा है जैसे सारा डिपार्टमेंट ही मेरा हो . कोई मेरे विभाग के विषय में कुछ गलत सही कहता है ,तो लगता है, जैसे मुझे ही कह रहा हो .मैं सेंटीमेंटल हो जाता हूँ . आज की प्रगतिशील भाषा में मै थोड़ा थोड़ा इमोशनल फूल टाइप का प्राणी हूँ . जीवन ने अब तक मुझे कुछ चुनने का ज्यादा मौका नहीं दिया . पिताजी ने खुद चुनकर जिस लड़की से मेरी शादी कर दी ,वह मेरी पत्नी है और अब मेरे लिये सब कुछ चुनने का एकाधिकार उसके पास सुरक्षित है . मेरे तो कपड़े तक वही ले आती है, जिनकी उन्मुक्त कण्ठ से प्रशंसा कर पहनना मेरी अनिवार्य विवशता होती है .अतः जब सैकड़ों आप्शन्स के बीच श्रेष्ठतम मोबाइल प्लान चुनने की जबाबदारी मुझ पर बरबस आ पड़ी तो मेरा दिग्भ्रमित होना स्वाभाविक ही था .अपना प्लान चुनने के लिये मैने सरकारी खरीदी की तरह कम्पेरेटिव स्टेटमेंट बनाने का प्रयास किया तो मैने पाया कि हर प्लान दूसरे से पूरी तरह भिन्न है और चयन की यह प्रणाली कारगर नहीं है . हर विज्ञापन दूसरे से ज्यादा लुभावना है . मै किंकर्तव्यविमूढ़ हूँ.
ऐसे सैकड़ों विकल्पों वाले आकर्षक प्लान के निर्माताओं , नव युवा एम.बी.ए. पास , मार्केटिंग मैनेजर्स की योग्यता का मैं कायल हो गया था .मुझे कुछ कुछ समझ आ रहा था कि आखिर क्यों उतना ही शिक्षित होने पर भी , आज के फ्रेश युवाओं से उनके पिताओं को चौथाई वेतन ही मिल रहा है ! मैं हर हाथ में मोबाइल लिये घूम रही आज की पीढ़ी का भी सहज प्रशंसक बन गया हूँ जो सुगमता से इन ढ़ेर से आफरों में से अपनी जरूरत का विकल्प चुन लेती है .

विवेक रंजन श्रीवास्तव

Thursday, November 29, 2007

हाथी के दाँत खाने के और दिखाने के और


हाथी के दाँत खाने के और दिखाने के और
इंजी. विवेक रंजन श्रीवास्तव
अतिरिक्त अधीक्छण इंजी. सर्तकता
म.प्र.राज्य विद्युत मण्डल , जबलपुर

फोन ०७६१ २७०२०८१ ,
मोबाइल ९१ ९४२५१६३९५२
email vivek1959@yahoo.co.in
visit my web page http//www.vikasprakashan.blogspot.com


आज जब मैं अखबार पढ़ रहा था तो मुझे लगा कि जीव विज्ञान के शाश्वत सिद्धान्त के आधार पर बनी भाषा विज्ञान की यह कहावत कि हाथी के दाँत खाने के और दिखाने के और समय के साथ संशोधन योग्य है ! आजकल दाँत केवल खाने और दिखाने मात्र के ही नहीं होते ! हमारे राजनेताओ के विरोधियों को काटने वाले दाँत दिखते तो नहीं पर सदा सक्रिय रहते हैं ! इन नेताओं की बडे ओहदो पर सुप्रतिष्ठित प्रतिष्ठित अधिकारियों के खींसे निपोरकर चाटुकारिता करने वाले दाँत भी आपने जरूर देखे ही होंगे ! मुस्कराकर बडी से बडी बात टाल जाने वाले पालिश्ड दाँतों की आज बडी डिमाँड है ! विज्ञापन प्रिया के खिलखिलाते दाँत हर पत्र पत्रिका की शोभा होते हैं जिस में उलझकर आम उपभोक्ता पता नही क्या क्या खरीद डालता है ! हमारे नेता दिखाने के सिर्फ दो और खाने के बत्तीस पर जाने कितने ही दाँत अपने पेट मे संग्रह कर छिपाये घूम रहे हैं ! जिनकी खोज में विरोधी दल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट सी बी आई वगैरह लगे ही रहते हैं ! बेचारे हाथी के तो दो दो दाँतों के व्यापार में ही वीरप्पन ने जंगलों मे अपनी जिंदगी गुजार दी सरकारें हिल गई वीरप्पन के दाँत खट्टे करने के प्रयासों में ! दाँत पीस पीस कर रह गईं पर उसे जिंदा पकड नही पाई !
माँ बताती थीं कि जिसके पुरे बत्तीस दाँत होते हैं उसका कहा सदा सच होता है मुझे आज किसी का कहा सच होते नहीं दिखता इससे मेरा अनुमान है कि भले ही लोगों के दिखने वाले दाँत बत्तीस ही हों पर कुछ न कुछ दांत वे अवश्य ही छिपाये रहते होंगे ! कुथ कहना कुछअलग सोचना और उस सबसे अलग कुछ और ही करना कुशल राजनीतिज्ञ की पहली पहचान है !
सांप का तो केवल एक ही दाँत विषग्रंथि लिये हुये होता है पर मुझे तो अपने प्रत्येक दाँत में एक नये ही तरह का जहर दीखता है ! आप की आप जाने !
चूहा अपने पैने दाँतों के लिये प्रसिद्ध है ! वह कुतरने के लिये निपुण माना जाता है ! पर थोडा सा अपने चारों तरफ नजर भर कर देखिये तो सही आप पायेंगे कि हर कोई व्यवस्था को कुतरने में ही लगा हुआ है ! बेचारी ग्रहणियां महीने के आखीर में कुतरी हुई चिंधियों को जोड कर ग्रहस्थी की गाडी चलाये जा रहीं हैं !
शाइनिंग टीथ के लिये विभिन्न तरह के टुथपेस्ट इस वैश्विक बाजार ने सुलभ करा दिये हैं ! माँ बाप बच्चों को सोने से पहले और जागने के साथ ही आर्कषक टुथ ब्रश पर तरोताजा रखने वाला तुथ पेस्ट लगाकर मुँह साफ करने की नैतिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा देते हैं पर पीलापन बढ़ता ही जाता है ! नये नये डेंटल कालेज खुल रहे हैं जिनमें वैद्य अवैद्य तरीकों से एद्मीशन पाने को बच्चे लालायित हैं !



एक चीनी संत ने अपने आखिरी समय में शिष्यों को बुलाकर अपना मुँह दिखा कर पूछा कि क्यों जीभ बाकी है पर दाँत गिर गये हैं जबकि दाँत बाद में आये थे जीभ तो आजन्म थी और मृत्युपर्यंत रहती है ! शिष्य निरुत्तर रह गये ! तब संत ने शिक्षा दी कि दाँत अपनी कठोरता के चलते गिर जाते हैं पर जीभ मृदुता के कारण बनी रहती है ! मुझे लगता है कि यह शाश्वत शिक्षा जितनी प्रासंगिक तब थी आज भी उतनी ही महत्वपूर्ण है ! आइये अपने दाँतों का पैना पन कुछ कम करें और दंतदंश उतना ही करें जितना प्रेमी युगल परस्पर करता है !

इंजी. विवेक रंजन श्रीवास्तव

Thursday, November 8, 2007

वेब पर मेरे झोपडे


http://pitashrikirachnaye.blogspot.com

http://vikasprakashan.blogspot.com

http://kayastha-sabha.blogspot.com

http://nomorepowertheft.blogspot.com

http://vivekkikavitaye.blogspot.com

http://sahitya-vikas.blogspot.com

http://sahitya-vivek.blogspot.com

http://poetrybycbs.sifyblogs.com

http://www.books.sifyblogs.com